महाराज कांति देव सिंह जू देव स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट

सतना जबलपुर दर्पण । बरमेंद्र क्रिकेट क्लब नागौद द्वारा आयोजित स्वर्गीय महाराज कांति देव सिंह जू देव स्मृति ऑल इंडिया लेदर बॉल टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल-A के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांचक खेल देखने को मिला। इस मैच में द्रोणाचार्य क्लब के समस्त सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।पहला सेमीफाइनल बरमेंद्र क्रिकेट क्लब नागौद और डब्ल्यूसीआर जबलपुर के बीच खेला गया। नागौद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।आकर्ष सिंह ने 42 रन,एवं अमरजीत यादव 43 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और 130 रनों पर आल आउट हो गई।इस तरह नागौद की टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज करते हुए पूल-A के फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।मैच का आंखों-देखा हाल विपिन सिंह एवं अनुराग सिंह ने सुनाया।अंपायर की भूमिका में मोहम्मद फारूक एवं प्रणय सिंह रहे, जबकि स्कोरर पवन पौराहा रहे।



