श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता

सिवनी जबलपुर दर्पण । श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के विश्राम दिवस पर कथा व्यास पीठ आचार्य जयराम महाराज हरिद्वार ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा की मित्रता कैसे निभाई जाती है श्री कृष्ण सुदामा से समझ सकते हैं आगे महाराज जी ने कहा सुखदेव ने राजा परीक्षित को 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंच जाते हैं आगे महाराज जी ने कहा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है विश्राम दिवस पर कथा श्रवण करने के लिए भक्तों का सैलाब उमडा महाराज जी ने आगे बताया की प्रभु कृष्ण के सोलह हजार शादियों के प्रसंग के साथ सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथाएं सुनाई आगे कहा भक्तों को भागवतकी कथा को अपने जीवन में उतारने के बात कहीं सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश किया महाराज जी ने बताया सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने बाल सखा श्री कृष्ण से मिलने द्वारका जाते हैं द्वारपालो द्वारा भिखारी समझ करके महल के बाहर सुदामा को रोक देते हैं जब द्वारपाल जाकर भगवान से बताते हैं सुदामा नाम का व्यक्ति आया है बाहर आपसे मिलने तब भगवान दौड़ते हैं और बाहर आकर सुदामा को गले लगा करके महल के अंदर ले जाते हैं उनका अभिवादन करते हैं यह मिलन समाज को समानता का संदेश दिया भगवान कृष्ण और सुदामा की सचित्र झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा किया मुख्य यजमान पूर्व विधायक प्रभा यादवेंद्र सिंह ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया कथा आयोजन श्रीमती प्रतिभा यतेंद्र सिंह ने आगंतुकों का स्वागत कर कथा में शामिल होने वाले सभी स्नेही जनों के प्रति आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी विधायक अभय मिश्रा गगनेंद्र प्रताप सिंह गुरूमीत सिंह मंगू मान सिंह इंद्रजीत सिंह कामाक्षा कुमारी हरीश ताम्रकार आदित्य सिंह राजभान सिंह राघवेंद्र सिंह अनिल सिंह राजा पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे
पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने सभी स्नेहा जनों के प्रति आभार व्यक्त किया



