मैहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले 14 दलाल सलाखों के पीछे

मैहर जबलपुर दर्पण । माँ शारदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब राहत मिलेगी। पुलिस ने बड़े अभियान में उन दलालों पर शिकंजा कस दिया है, जो रास्ते में वाहनों को रोककर श्रद्धालुओं को झांसा देकर अपनी दुकानों तक ले जाते थे और प्रसाद के नाम पर मनमानी वसूली करते थे। पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने कोतवाली व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सुबह-सुबह मा शारदा मार्ग पर दबिश दी। कार्रवाई में 14 दलाल गिरफ्तार किए गए और उनके दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिए गए। थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को परेशान करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उन्होने कहा— “मैहर आने वाले दर्शनार्थियों के साथ अभद्रता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के साथ पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।” इस कार्रवाई के बाद श्रद्धालुओं में राहत की भावना है, जबकि क्षेत्र में दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।



