एकलव्य विद्यालय टमसार के परिसर में फिर घुसा भालू

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के कुसमी ब्लॉक के एकलव्य आवासीय स्कूल टमसार में बुधवार शाम एक बार फिर भालू घुस आया। लगातार दो दिनों में भालू के दोबारा परिसर में पहुंचने से छात्रावास में रह रहे 170 बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है और क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को भी भालू पहली बार स्कूल की बाउंड्री कूदकर छात्रावास परिसर तक पहुंच गया था। अचानक भालू को देखकर बच्चे और स्टाफ डरकर इधर-उधर भागने लगे थे। मंगलवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और काफी प्रयासों के बाद भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया था। लेकिन बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वही भालू दोबारा बाउंड्री फांदकर परिसर में आ गया। इस दौरान एक स्थानीय युवक ने भालू की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद बच्चों, अभिभावकों और आसपास के ग्रामीणों में फिर दहशत फैल गई है। स्कूल परिसर में लगभग 170 बच्चे रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालू करीब तीन साल का है और संभवत: भोजन की कमी के कारण जंगल छोडक़र आबादी की ओर आ रहा है। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से भालू को गांव की ओर भटकते हुए देखा गया है, इसलिए स्कूल में फिर से घुसने की आशंका पहले से बनी हुई थी।
वन विभाग का जारी अलर्ट-वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भालू के आसपास न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें। वन विभाग के अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार को भालू को जंगल की तरफ भगाया गया था। बुधवार की नई घटना की जानकारी उन्हें मिल चुकी है और यदि भालू के फिर परिसर में घुसने की पुष्टि होती है, तो टीम को तुरंत भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा प्राथमिकता है और भालू को सुरक्षित तरीके से जंगल पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।



