कलेक्टर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

सिंगरौली ब्यूरो जबलपुर दर्पण। कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा पूर्व में समिति के द्वारा बजट के तहत चिकित्सालय में किए गए व्यवस्थाओ एवं किए गए आय एवं व्यय के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। जानकारी पश्चात कलेक्टर श्री बैनल ने निर्देश दिए कि समिति को अपने बजट का उपयोग पूरी निपुणता के साथ करना सुनिश्चित करे। समिति को जितनी भी मांग प्रस्तावित की जाती है उनका गहन परीक्षण कर ही उनके संबंध में बजट खर्च किया जायें। उन्होने निर्देश दिए कि समिति के द्वारा वित्तिय वर्ष 2022 से 2025 तक आय एवं व्यय किए गये बजट का आडिट कराया जाये। साथ ही इस आशय के भी निर्देश दिए कि चिकित्सा सेवा हेतु जितने भी शुल्क निर्धारित किए गये है उनको जिला चिकित्सालय परिसर में स्पष्ट रूप से चार्ट के माध्यम से प्रसारित कराये एवं जिन श्रेणियो में शुल्क नही लिया जाना उन्हे भी प्रदर्शित करे ताकि मरीजो को शुल्क की जानकारी सहजता से प्राप्त हो सके।
कलेक्टर ने मरीजो एवं उनके साथ आने वाले परिजनो के शुद्ध खान पान व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुयें निर्देश दिए कि चिकित्सालय परिसर में कैटिन की व्यवस्था कराई जायें। तथा चिकित्सालय तिराह एवं सड़को में किए गए अतिक्रमण को भी राजस्व एवं नगर निगम अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर हटाया जाना सुनिश्चित किया जायें। कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यम से इस आशय की जानकारी प्राप्त होती है कि मरीजो को प्राईवेट एवं अन्य चिकित्सालयो में रेफर किया जा रहा है। जिस पर समुचित निगरानी रखे यदि चिकित्सको के द्वारा मरीजो को अनावश्यक रूप से रेफर किया जाता है तो इस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने चिकित्सालय की विशेष साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ नगर निगम के सहयोग से नालियो एवं सेफ्टी टैंको की भी साफ सफाई व्यवस्था एव मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि चिकित्सालय में ब्लड बैक स्थापित किए जाने हेतु सभी प्रक्रिया समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे ताकि ब्लड बैक की व्यवस्था हो सके।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्टोर में दवाईयो पर्याप्त उपलंब्धता रहे ताकि मरीजो को बाहर से दवा क्रय न करना पड़े समय समय स्टोर का निरीक्षण करे ताकि दवाओ की उपलब्धता बनी रहे। वही कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देश दिए कि सिवरेज पाईप लाईन सहित ब्लड स्टोरेज सहित अन्य स्थलो में पानी के होने वाले रिसावो को तत्काल सुधार कर प्रगति प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, वरिष्ट चिकित्सक डॉ. यूके सिंह, डॉ. बालेन्दु शाह, डॉ. राजेश बैस, चिकित्सालय प्रबंधक पूनम रावत,महिला बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



