रीवा दर्पण
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन 17 दिसम्बर को

रीवा जबलपुर दर्पण । प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश का वार्षिक सम्मेलन 17 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद होंगे। सम्मेलन प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय कोठी कंपाउंड में सुबह 10.30 बजे से आरंभ होगा। समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएन पयासी, देवीचरण शर्मा, सिरीष पाण्डेय, करदम ऋषि, पीसी गुप्ता, शंभू प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेय तथा पीपी पाण्डेय शामिल होंगे। एसोसिएशन के सभी सदस्यों से सम्मेलन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।



