कटनी दर्पण

करौंदी के विकास हेतु 21 दिसंबर को होगी पत्रकार महापंचायत,पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर होगा मंथन

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 21 दिसंबर को भारत के हृदय स्थल करौंदी में भव्य पत्रकार महापंचायत एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है । करौंदी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करवाने, स्थानीय संसाधनों के संरक्षण, रोजगार संभावनाओं के विस्तार और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए यह पहल ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव डालने वाली मानी जा रही है । इस आयोजन में प्रदेश भर के वरिष्ठ पत्रकारों से लेकर प्रमुख जनप्रतिनिधियों तक की उपस्थिति तय है, जो करौंदी के भविष्य को लेकर व्यापक विमर्श करेंगे ।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव अज्जू सोनी ने बताया कि इस महापंचायत की तैयारी कई दिनों से जारी है । संघ के वरिष्ठ साथी एवं जिला प्रभारी डॉ. सुरेंद्र राजपूत, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, डॉ. ज्योति राजपूत, कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज खरे, वरिष्ठ साथी अनंत गुप्ता और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्यक्ष सजल साधेलिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु सभी सदस्य जुटे हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि करौंदी को वर्षों से विकास की आस है । भौगोलिक केंद्र विन्दु होने के बावजूद अभी तक पर्यटन क्षेत्र का दर्जा नहीं मिल पाया है । इस मुद्दे को सशक्त रूप से उठाने तथा शासन–प्रशासन के समक्ष ठोस प्रस्ताव रखने हेतु यह पत्रकार महापंचायत अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रही है ।
महापंचायत में मध्यप्रदेश के वरिष्ठतम पत्रकार एवं राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक राजेश बादल मुख्य आकर्षण रहेंगे । उनके साथ अन्य बहुचर्चित पत्रकार, जबलपुर तथा कटनी जिले के प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल होंगे । पत्रकार बिरादरी के अलावा राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े नेताओं और अधिकारियों की भागीदारी कार्यक्रम को खास महत्व प्रदान करेगी ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, बहोरीबंद विधायक प्रणव पाण्डेय, मुड़वारा कटनी विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला कलेक्टर आशीष तिवारी, जिला मंत्री विजय दुबे, जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश ब्योहार, सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी सहित कई जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, व्यापारियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है । सभी मिलकर करौंदी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सुझाव प्रस्तुत करेंगे ।
व्याख्यान माला में विशिष्ट वक्ताओं के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व निदेशक राज्यसभा टीवी राजेश बादल, स्वतंत्र मत के संपादक राजेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुमन पुरोहित, शिक्षा रत्न पारस जैन ( डायरेक्टर—कटनी डिग्री कॉलेज ) और डॉ. ज्योति राजपूत (प्रधान संपादक—कटनी न्यूज) शामिल होंगे। ये वक्ता पत्रकारिता के सामाजिक दायित्व, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की चुनौतियाँ, करौंदी के पर्यटन–संभावनाएँ, शिक्षा–स्वास्थ्य–इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतें और जनभागीदारी पर अपने विचार प्रकट करेंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के प्रमुख नागरिक और सामाजिक प्रतिनिधि—आर. बी. गुप्ता, श्याम तिवारी, डॉ. नारायण पटेल, डॉ. पी. के. खरे, पप्पू उपाध्याय, गोकुल पटेल, सुरेश उसरेठे, नंदकिशोर पटेल, धनंजय दुबे, यतीन्द्र गौतम, राकेश चौरसिया, रमेश नामदेव, संतोष तोमर, महेंद्र नायक, कृष्णा पटेल, शुभम राय, अंशुमान बर्मन, शैलेंद्र कुशवाहा, अमित जैन, लालू कुशवाहा, लोनेश्वर पूरी, सुखचैन पटेल, सतीश चौरसिया, बबलू पटेल, सुशील मिश्रा, जगमोहन मिश्रा, राकेश यादव, गोकुल दीक्षित, रामेश्वर त्रिपाठी, सोमनाथ पटेल, आशीष शुक्ला, जगमोहन चौरसिया, नीरज तिवारी, विवेक निधि रजक, गोविंद गिरी, सुनील दुबे, प्रीतम बर्मन, सपना बर्मन, अमित विश्वकर्मा, अमित राय, अमरेश राय, अंकुर राय, धीरज जैन, मुकेश यादव और हिमांशु बर्मन सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं ।

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने समस्त ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और युवाओं से अपील की है कि करौंदी के उज्ज्वल भविष्य और विकास की नई दिशा तय करने के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस महापंचायत से मिलने वाले सुझाव और प्रस्ताव आगे चलकर क्षेत्र के विकास का मजबूत खाका तैयार करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88