सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत चन्द्रविजय कॉलेज में यातायात जागरूकता आयोजित

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। चंद्रविजय कालेज में गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली जनहानियों में कमी लाने के उद्देश्य से डिण्डौरी पुलिस द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माह जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिलेभर में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को इस तारतम्य में शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, राहवीर योजना, हिट एंड रन योजना एवं कैशलेस ट्रीटमेंट योजना सहित अन्य के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय से पंकज डेहरिया ने छात्र-छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं से लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भरवाए गए। कार्यक्रम के दौरान थाना यातायात का स्टाफ, जिला परिवहन कार्यालय डिण्डौरी की टीम, महाविद्यालय का स्टाफ एवं लगभग 200 से 250 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उपस्थित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।



