पंद्रहवें वित्त की राशि से बनाई जा रही पुलिया चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पंद्रहवें वित्त की राशि से बनाई जा रही लाखों रूपए की पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। बताया गया कि तकनीकी मानकों को पूरा ना करते हुए मनमानी तरीके से पुलिया का निर्माण कर जल्दबाजी में कराया जा रहा है। मामला जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरा माल से सामने आया है, जहां ना तो निमार्ण कार्य स्थल पर सूचना संबंधित बोर्ड लगाया गया और ना ही अच्छी क्वालिटी के समग्री उपयोग किए गए, घटिया स्तर के सीमेंट का उपयोग भी निर्माण कार्य में कराया गया है। जानकारी में बताया गया कि लगभग 15 लाख रुपए की राशि से पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत बहेरा द्वारा निर्माण कार्यों में जमकर मनमानी की जा रही है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में तकनीकी मानकों को पूरा ना करते हुए मनमानी कर रहे हैं। मामले को लेकर पंचायत की जिम्मेदार सचिव से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद बताया। गौरतलब है कि पंचायत के द्वारा बिना निविदा प्रकाशन के ही अपने चहेते ठेकेदारों से सामग्री की खरीदी ऊंचे दामों में कर रहे हैं, पंचायत में कमीशन खोरी पहले से हावी है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पंचायत स्तर में हुए समस्त निर्माण कार्यों की सूक्ष्मता से जांच कराकर पंचायत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ वसूली सहित कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो मामले को लेकर निर्माण कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है, अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी लाखों रुपए के हो रहे पुलिया निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर क्या कार्रवाई करते है।



