समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित ने सौंपी 20 हजार की चेक

पन्ना। कोरोना महामारी से इन दिनों गरीब मजदूरों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गयी है। हालाकि शासन-प्रषासन द्वारा इन गरीब मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं ज्यादा से ज्यादा गरीब-मजदूरों को सहायता मिल सके, इस उद्देष्य से जिले की समाज सेवी संस्था भास्कर जन विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित ने आगे आते हुए रेडक्रास सोसायटी पन्ना के नाम 20 हजार रूपये का चेक आज तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को सौंपा। श्री दीक्षित ने कहा कि जिले का गरीब-मजदूर वर्ग जिनका काम इस कोरोना महामारी के चलते ठप्प पड़ गया है और उनके सामने एक गम्भीर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आकर प्रयास करना जरूरी है।



