कुम्भ स्टार के सदस्य कर रहे जरूरतमंदो की मदद

मण्डला। कोरोना नामक बीमारी आने से देश भर में आपदा जैसी स्थिति आ गयी है जहां शासन-प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। वही समाजसेवी जन निरंतर लॉकडाऊन के दिन से सेवारत है। वहीं कुम्भ स्टॉर की टीम द्वारा लगातार जरूरत मंदो को राशन, अनाज एवं जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध करा रही हैं। इसी जरूरत को देखते हुए। कुम्भ स्टार टीम द्वारा मुहिम की जा रही है। इसी प्रकार शनिवार को कुम्भ स्टार क्रिकेट टीम के सदस्यो द्वारा यातायात दल को क्रिकेट टीम कुम्भ स्टार के द्वारा रोड़ व यहॉ-वहॉ घूम रहे मूख पशुओं को चारा देने का मुहीम शुरू की है एवं जरूरतमंदो को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यातयात टीम का सहयोग ले रही है। कुम्भ स्टार टीम द्वारा शनिवार को शाम 5 बजे यातायात टीम को रेडक्रॉस के पास चारा एवं जरूरतमंदो के लिए सामग्री यातायात प्रभारी को दी गई। कुम्भ क्रिकेट टीम का कहना है कि यातायात दल द्वारा एक मुहीम भी चलाई जा रही है वह मुहीम जरूरत मंदो के लिए, बेसहारा गरीबजनों के सहयोग के लिए व आवारा घूम रहे पशु जो भूखे प्यासे यहॉ-वहॉ भटकते हैं उन्हें चारा खिला कर एवं बिना आवश्यक काम के घूम रहे लोगो को फटकार लगाने का एक विस्तृत मुहीम अपनाया जा रहा है। इस दौरान कुम्भ क्रिकेट के सदस्य किरन पटैल, तनुज कछवाहा, अजय बर्मन, सौरभ बर्मन, विक्की मोहनानी, बुलबुल दुबे, मेघालय झारिया, यशवंत किशन, धम्मी भुरू प्रहलाद उपस्थित रहे।



