यातायात प्रभारी श्री शर्मा का फायर टीम ने किया सम्मान

मण्डला। नगर पालिका फायर शाखा के कर्मचारियों एवं कुम्भ स्टार क्रिकेट टीम के द्वारा यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम को पुष्पगुच्छ भेंटकर खाद्य सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान फायर बिग्रेड के कर्मचारी अजय बर्मन ने बताया कि यातायात प्रभारी विशाल शर्मा एवं यातायात टीम के द्वारा शहर के विभिन्न ईलाको, मोहल्लो एवं गली के कोने-कोने में जाकर लोगो को समझाईश देते हुए घर पर रहने की सलाह दी जा रही हैं और जो व्यक्ति जिला प्रशासन के आदेश का पालन नही कर रहा है उन्हें यातायात प्रभारी द्वारा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही व सजा भी दी जा रही है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि यातायात विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहीम की उपस्थित कर्मचारियों ने सराहना की। इस दौरान फायर बिग्रेड के कर्मचारी बाबा भाईजान, अजय बर्मन, मनीष यादव, कुमार शानू, आकाश साहू, भूपेन्द्र पटैल, देवेन्द्र मरकाम, प्रदीप चौधरी, अजय धारू, राजाराम सचिन, महेश पटैल, कैलाश पटैल सहित अनेक कर्मी उपस्थित रहे। विदित है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिये पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वर्दी में भी हमदर्दी अभियान की कमान थाना प्रभारी यातायात के पद पर पदस्थ उप निरीक्षक विशाल शर्मा ने ले रखी है। उनके द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ लगातार शहर में गश्त, पेट्रोलिंग कर लोगों को आवश्यक समझाईश देते हुए लॉकडाऊन को प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।



