ऑरेंज जोन में ही कुछ दिन और रह सकता है डिंडोरी जिला

- जिले में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केश भी आया सामने
नंद किशोर ठाकुर,डिंडोरी।जिले में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। जबलपुर लैब से शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जो शहपुरा क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है। जिले का यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज है जो कि पोजिटिव बताया जाता है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान युवक महाराष्ट्र के नासिक से लौटे 38 वर्षीय सैफुल्लाह खान को शहपुरा में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था और उसका सेंपल जांच हेतु जबलपुर लेब में भेजा गया था, रिपोर्ट शनिवार को पोजिटिव आई है।गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही जिले के कंरजिया क्षेत्र में एक 18 वर्ष के बच्चे को कोरोंना पॉजिटिव पाया गया था ,पहले मरीज को उपचार के बाद जब बच्चा पूर्णतः स्वस्थ पाए जाने पर कुछ दिन पहले ही बच्चे को डिस्चार्ज किया गया है।



