बाईक सवारों की आपस में भिड़ंत:घायल जबलपुर रिफर

जबलपुर दर्पण पाटन क्राईम ब्यूरो। दिनेश पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला ग्राम बरेला ने पाटन थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई कि उसके भैया राकेश पटेल भाभी शालिनी पटेल के साथ मोटर सायकल क्र एमपी 20 एन एक्स 2479 से अपनी ससुराल सहसन पड़रिया जा रहे थे शाम लगभग 4 बजे मोटर सायकल क्र एमपी 20 एनए 8168 का चालक ने तेज गति एव लापरवाही से बाईक चलाते हुये ग्राम पड़रिया के पास राकेश पटेल की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया
जिससे भैया एवं भाभी रोड पर गिर गये दोनों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं है। घटना को प्रशांत पटेल एंव कल्लू श्रीवास्तव ने देखा है जिन्हौंने भैया भाभी को इलाज के लिये स्वास्तिक अस्पताल उसके बाद भंडारी अस्पताल भैया को एवं भाभी को काजल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोटर सायकल चालक की तलाश जारी है।



