जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

विकसित भारत का अमृतकाल केंद्र सरकार के 11 साल

भाजपा के किया मंडलों में संकल्प सभा एवं शक्ति केंद्र में चौपाल का आयोजन

जबलपुर दर्पण । केंद्र में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में सरकार के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में जबलपुर महानगर के मंडलों में संकल्प सभा एवं वार्डो के अंतर्गत शक्ति केंद्रों ने चौपाल का आयोजन किया गया। संकल्प सभाओं को जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, अजय तिवारी, दिलीप दुबे, रजनीश यादव, पंकज दुबे ने संबोधित किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की संकल्प सभा को संबोधित करते हुऐ श्री सोनकर ने कहा 11साल पहले 2014 में लोकसभा चुनाव हुए थे और उन चुनावो का परिणाम था कि देश ने एक ऐसे नेता को प्रधानमंत्री चुना जिसने देश की दशा और दिशा बदलने का संकल्प लिया और उनका नाम है नरेंद्र मोदी। मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा के केंद्र सरकार के 11 साल इस माह पूरे हुए है और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संगठन ने तय किया कि मोदी सरकार की उपलब्धियों योजनाओ और विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे इसी तारतम्य में विकसित भारत 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर मंडलों में संकल्प सभा का आयोजन किया गया साथ हो सरकार उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने शक्ति केंद्र में चौपाल का आयोजन किया गया है।

श्री सोनकर ने कहा आपमे से बहुत लोगो ने 2014 के पहले 10 साल के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखा है भय भूख भ्रष्टाचार गरीबी और बेरोजगारी का दौर था अखबारों के फ्रंट पेज जो या न्यूज चैनल की ब्रेकिंग न्यूज़ कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के मंत्रियों के घोटाले पढ़ने और देखने मिलते थे पर दौर बदला नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर सरकार का नेतृत्व किया। आज आप स्वयं महसूस कर रहे होंगे कि आज की खबरों में योजनाओ की बात होती है विकास कार्यों का उल्लेख होता है और देश के अंदर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हो रहा है देश की ताकत को दुनिया देख रही है देश में हुए हमले के बाद हमारी सेनाओं के द्वारा की गई उरी हमलों के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या पुलवामा के बाद की गई बालाकोट की एयर स्ट्राइक या कुछ दिनो पहले आतंकवाद को जवाब देने किया गया ऑपरेशन सिंदूर हो इससे हमारी सैन्य ताकत और राजानैतिक ईक्षा शक्ति का परिणाम है कि हमारी देश की ताकत का लोहा सबने माना

श्री सोनकर ने कहा 11 सालो में देश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए है हमारी सरकार ने हर वर्ग का खयाल रखते हुए उनके लिए योजनाओ को लागू किया चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब के लिए अपना घर हो, गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन हो, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हो, उज्ज्वला योजना के तहत हर घर एलपीजी सिलेंडर हो,हो, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, हो या देश की आधी आबादी के लिए दुनिया को सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना हो मुद्रा ऋण योजना हो या सुकन्या समृद्धि योजना हो, प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना, स्टार्ट अप योजना, आज हर वर्ग इन योजनाओं का लाभ ले रहा है।

सभाओं में वक्ताओं ने कहा विकास की इस यात्रा से आप जुड़े, और इसकी गति को तेज करने में अपना योगदान दे ताकि हमारी क्षेत्र हमारा जिला हमारा प्रदेश देश के साथ साथ उन्नति के शिखर पर पहुंचे।

चौपालों को अंजु भार्गव, रंजीत पटेल, श्रीकांत साहू, मनीष दुबे आदि ने संबोधिए किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, वार्ड पार्षद, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88