जिले में किसानों को सभी शासकीय योजनाओं और सिंचाई सुविधाओं से लाभांवित करें: कलेक्टर रत्नाकर झा

कलेक्टर ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए निर्देश।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि किसानों को आधुनिक पद्धति से खेती करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें उच्च गुणवत्ता के बीज, खाद और कृषि यंत्रों का उपयोग करने की सलाह दें, इससे फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, सहायक संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि किसानों को फल और सब्जियों की खेती करने की सलाह दें, इससे किसानों की आमदानी बढ़ेगी। किसानों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने के लिए सावधानी पूर्वक चयन करें। जिससे पात्रताधारी किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।



