देवेंद्रनगर में पहली बारिश बनी आफत — आकाशीय बिजली से वृद्ध की मौत, पेड़ों और मकानों को नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप

पन्ना जबलपुर दर्पण । शुक्रवार को पहली तेज बारिश जहाँ भीषण गर्मी से राहत लेकर आई, वहीं कई जगह तबाही का मंजर छोड़ गई। वार्ड क्रमांक 7 निवासी बाबूलाल रजक पिता विशेषर रजक (उम्र 60 वर्ष) की मसान बाबा के पास खेत में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वे बारिश से बचने आम के पेड़ के नीचे खड़े थे। बस स्टैंड तिराहे पर अनू गुप्ता की मोबाइल दुकान के सामने पेड़ गिरने से ग्लोसाइन बोर्ड टूट गया, ₹25,000 का नुकसान हुआ। पास ही शिवालय मंदिर के बगल का पुराना पेड़, जिसकी कटवाने की माँग नागरिक काफी समय से कर रहे थे, उसकी टहनी गिर गई — सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
तार बाबू सिद्दीकी के मकान का छज्जा गिर गया, जिससे परिवार दहशत में आ गया। बस स्टैंड क्षेत्र में दो स्थानों पर बबूल के पेड़ गिरे। राणा कॉलोनी में 11 केवी लाइन के पोल और तार टूटे, वहीं 33 केवी फीडर की लाइन पर भी पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। मुक्तिधाम भटेहर में जामुन का पेड़ लाइन पर गिरा, जिसे हटाकर लाइन चालू कराई गई। पूरे क्षेत्र में देवेंद्रनगर की 33 केवी सप्लाई बंद रही। आसपास के गाँवों से दीवारें गिरने और छप्पर उड़ने की खबरें भी मिली हैं। नागरिकों ने मृतक परिवार को मुआवजा देने तथा शहर के पुराने और खतरनाक पेड़ों की तत्काल छंटाई की माँग की है।



