आईएएस संतोष वर्मा के बयान से ब्राह्मण समाज में आक्रोश
सीधी जबलपुर दर्पण । आईएएस संतोष वर्मा द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक और विवादित बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। संतोष वर्मा का बयान सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज के संगठनों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने इसे जातीय सौहार्द के विपरीत व सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला बताया है। संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता उदय कमल मिश्र ने मध्यप्रदेश की मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज तथा गौ-वंश से जुड़े संवेदनशील मामलों पर रोकथाम और नियंत्रण में सरकार विफल दिखाई दे रही है। आपत्तिजनक भाषा, उत्पीड़न और दुर्भावना पूर्ण घटनाओं पर निर्णायक कार्रवाई न होना मध्यप्रदेश सरकार की मंशा एवं कार्यप्रणाली से ब्राह्मण समाज का विश्वास कमजोर हो रहा है। श्री मिश्र ने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज की लगातार उपेक्षा और बढ़ती अप्रिय घटनाओं को देखते हुए अब ब्राह्मण समाज को अपने राजनीतिक अस्तित्व और सम्मान की रक्षा के लिए नए राजनीतिक विकल्पों की ओर बढ़ना चाहिए, उन्होंने ब्राह्मण समाज के ऊपर हो रहें उत्पीडन, अभद्र भाषा के प्रयोग पर ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों को स्वयं के हित को दरकिनार कर समाज हित के लिए चुप्पी तोड़नी चाहिए। मध्य प्रदेश में यह मुद्दा तेजी से राजनीतिक रंग ले रहा है और आने वाले समय में इसे लेकर व्यापक जन-आंदोलन की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।



