किशोर की तालाब में डूबने से मौत

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के बहरी थाना अंतर्गत तरका गांव में आज सुबह एक किशोर की खेत तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोर के डूबने की खबर मिलते ही समूचे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घर से महज 100 मीटर दूर स्थित तालाब में आज सुबह करीब 7 बजे सुंदरलाल प्रजापति पिता रंजीत प्रजापति उम्र 17 वर्ष का शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद लोगों की भीड़ कुछ समय के अंदर तालाब के समीप जमा हो गई। सूचना पाकर बहरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर घर से बिना बताए निकल जाता था। रोज की तरह वह आज भी सुबह करीब 5 बजे घर से निकलकर तालाब की ओर चला गया था। कुछ समय बाद उसके डूबने की खबर मिली।



