बिना फिटनेस के दौड़ रहे वाहन परिवाहन एवं पुलिस विभाग चलानी कार्यवाही में व्यस्त

पाटन से टिकरी,कटंगी की ओर जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत कई मजदूर घायल
तेज रफ्तार महिंद्रा पिकप वाहन क्र MP20-GA-4783 अनियंत्रित होकर पलटने से दो महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई एवं कई मजदूर के घायल होने की खबर है। पाटन थाने के एस आई सुरेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त महिंद्रा पिकप वाहन क्र MP20-GA-4783 चौधरी मोहल्ला पाटन से करीब 20 से 25 मजदूरों को लेकर टिकरी, कटंगी की ओर जा रही थी जल्दबाजी के कारण ड्राईवर के द्वारा वाहन को तेज रफ्तार से चलाया जा रहा था पाटन से पाँच किलोमीटर दूर कटंगी रोड पर वनवार के पास वाहन की रफ्तार,अत्याधिक तेज होने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई जिनके नाम है सुमन सेन उम्र 45 एवं सोमवती उम्र 45 निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं करीब 20 से 22 लोग घायल है जिनका उपचार पाटन के, शासकीय हॉस्पिटल में किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग काम की तलाश मे 20 से 25 किलोमीटर दूर ऐसे ही वाहनों मे भरकर, मजदूरी करने जाते है और इस तरह की घटनाएं घटित होती है। गंभीर रुप से घायलों को तत्काल 108 वाहन से पाटन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था महिंद्रा पिकप के ड्राइवर को टिकरी पहुंचने की बहुत जल्दबाजी थी क्योकि वाहन आने जाने के लिये भाड़े पर लिया जाता हैं। जल्दी पहुंचकर वापस आने की जल्दबाजी में चालक द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाया जा रहा था। इसी दौरान टिकरी पहुँचने के पहले ही बनवार के पास वाहन अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना ग्रस्त वाहन का फिटनेस भी नहीं है,एवं परिवहन विभाग की वेबसाइट पर गाड़ी का परमिट भी सो नहीं हो रहा है प्रशासन को चाहिए उक्त वाहन मालिक एवं ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए पाटन अनलॉक होते ही रफ्तार का कहर जारी है,एक के बाद एक वाहन दुर्घटना का सिलसिला एक बार पुनः शुरू हो गया है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात, वाहन दुर्घटनाये लगातार बड़ रही है पूर्व में भी वाहन दुर्घटनाये काफी तेजी से हो रही थी। लॉकडाउन के चलते वाहन दुर्घटनाओं पर विराम लग गया था लेकिन अब प्रतिदिन काफी बड़ी बड़ी वाहन दुर्घटना सामने आ रही है।



