ग्राम विकास सभी की सम्मिलित जिम्मेदारी है:पट्टा

विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
मण्डला। कोरोना महामारी के बीच भी हमारे आदिवासी बाहुल्य जिले में विकास के कार्य हुए हैं। ग्रामों में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से अनेक कार्य हुए हैं। इन्हीं विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन शनिवार को बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र बिछिया के ग्राम मांद, कांसखेड़ा, मानिकपुर, अतरचूहा, पौंडी, बोकर व ककैया में अनेक कार्यों के लोकार्पण के साथ अनेक कार्यों की आधारशिला भी रखी गई। विधायक श्री पट्टा ने कहा कि ग्रामों का विकास सभी की सम्मिलित जिम्मेदारी है जिसमे ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसमे सबसे बड़ा योगदान श्रमिकों का होता है जो विकास कार्य को अपने श्रम व पसीने से सींचकर उसे मूल स्वरूप देते हैं। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष कवींद्र पटेल, समीर झा, रामसतेन्द्र पटेल, अजय अज्जू ठाकुर, केशव पटेल, सरपंच बीना आर्मो, सरपंच अशोक उइके, सरपंच केशव उइके, सरपंच सावित्री मरावी, दयाराम भाँवरें, प्रकाश वरकड़े, पिंटू, राजेश पटेल, शाकिर खान, संजय, जनपद सदस्य ज्योति धुमकेति, ओमकार पन्द्रे, बसंत पन्द्रे, अरविंद झारिया सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।