मुंबई के नए पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह

मुंबई रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )। संजय बर्वे की मुंबई पुलिस आयुक्त पद से प्रत्यागमन होने के बाद उनकी खाली होनेवाली जगह पर साल 1988 बैच के आयपीएस अफसर श्री . परमबीर सिंह जी को विराजमान किया गया है .यह उद्धव ठाकरे सरकार के पहले मुंबई पुलिस आयुक्त है .साथ ही महाराष्ट्र के पुलिस महासंचालक , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतिबंधक विभाग मुंबई के साथ साथ राज्य के पुलिस महासंचालक दर्जे के अफसरों का तबादला के नियुक्ति भी की गई हैं . श्री .बिपिन सिंग जी को बिपिन सिंह जी के जगह पर आगले आदेश तक का कार्यभार सौंपा गया है . ज्ञात हो के थाने शहर में पोलिस आयुक्त होते समय बिपिन सिंह जी ने अच्छा खासा काम किया है . पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस आयुक्त के पद पर मशहूर आयपीएस श्री . कनकरत्नम जी का नाम उभर रहा था।



