खास खबरराजनीति दर्पण

देश को सभी क्षेत्र मेे अव्वल रखने के लिए सभी ने इक्कठा कोशिश करनी चाहिए: उद्धव ठाकरे

रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )। मुंबई के नरीमन प्वाइंट के मशहूर होटेल ट्राइडेंट मेे सिएनबिसी 18 इंडिया के जरिए संगृहीत किए गए इंडियन बिजनेस लीडर अवार्ड के इवेंट मेे महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिरकत करते हुए अपने लब्जो मेे यह आव्हान किया के देश को सभी क्षेत्रों में अव्वल रखने के लिए सभी मेे इक्कठा कोशिश करनी चाहिए .इस जलसे में सेंटर मिनिस्टर , अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण जी के हाथो एवम् मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के मौजूदगी मेे महाराष्ट्र राज्य को स्टेट ऑफ़ द इअर पुरस्कार प्रदान किया गया .जिसका उधोगमंत्री सुभाष देसाई ने स्वीकार किया .इस कार्यक्रम में पर्यटन तथा राजशिष्ठाचार मंत्री आदित्य ठाकरे और उद्योगपति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे . इसपर आगे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले के देश को स्वतंत्रता मिलकर अब 75 साल पूरे होंगे पर इस स्वतंत्रता को आम लोगों तक पहुंचाना जरूरी है .देश के हर गरीब के लिए अन्न , वस्त्र और पनाहघर जैसी मौलिक जरुरते पूरी होनी चाहिए .और यह जरुरते पूरी हुई कि नहीं यह देखना हमारी जिम्मेदारी है .यदि अपने भारत देश को सभी क्षेत्र में अव्वल रखना हो तो उद्योगपति , मेहनती , माध्यम ,और सभिस अन्य सभी ने इकट्ठा आकर सफल कोशिश करनी चाहिए .जिस तरह से आज महाराष्ट्र को पुरस्कार मिला है उसी तरह से वह अन्य राज्यो को भी मिलना चाहिए . ऐसी अपेक्षा भी उद्धव ठाकरे ने प्रगट की .इस जलसे में उन्नत उद्योगपति के रूप में मुकेश अंबानी ,जीवनगौरव पुरस्कार दीपक पारेख ,खेल के क्षेत्र के लिए पुल्लेला गोपीचंद और उन्नत ब्यापार क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88