बारिश के कारण खरगहना गांव में रुका टिड्डियों का दल
तेज बारिश के कारण खरगहना गांव में रुका टिड्डियों का दल,छत्तीसगढ़ के सीमा में किया प्रवेश
डिंडोरी। देश के कई हिस्सों में इन दिनों टिड्डी दलों का आतंक जारी है,टिड्डी दल किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं, विभागीय अमला भी लगातार टिड्डीयों के ऊपर केमिकल का छिड़काव कर इन कीड़ों को भगाने की कोशिशें कर रहा है।सोमवार को जिले के बजाग विकासखंड अंतर्गत खरगहना गांव में टिड्डियों का दल तेज बारिश के कारण रुका हुआ था, टिड्डी कीड़े यहां वहां पेड़ों पर बैठे नजर आए,लाखों की तादात में टिड्डी दल तेज बारिश के चलते गांव के पास रुका हुआ था। गनीमत यह है कि जिले में इन दिनों खरीफ की फसलों की बोनी की जा रही है,अगर फसलें होती तो ज्यादा नुकसान की आंशका हो सकती थी,लेकिन इन दिनों किसानों के खेतों में फसलें नहीं है। टिड्डीयों का दल कुछ समय गांव के पास रुकने के बाद आगे बढ़ते हुए देखे गए।सोमवार को तेज बारिश रुकने के बाद टिड्डीयों का दल छत्तीसगढ़ के अनूपपुर,शहडोल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं,जिससे किसानों को राहत मिली है, विभागीय अमले के द्वारा भी इन कीड़ों को भगाने का प्रयास लगातार कर रहा था।