नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश

आयुक्त नि:शक्तजन ने ली कलेक्ट्रेट में बैठक।

नरसिंहपुर। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक एवं कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता में तथा सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरके इंगले, डीपीसी श्री एसके कोष्टी आदि की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से (डीडीआरसी) जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया गया तथा स्पर्श पोर्टल पर दिव्यांगजनों का सत्यापन शतप्रतिशत किये जाने की बात कही गई। वर्तमान में कोविड- 19 के संक्रमण काल को देखते हुए पोर्टल पर सत्यापन एवं पंजीयन कार्य करवाये जाने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग टीम बनाकर कार्य योजना तैयार करे। सभी स्कूलों एवं भवनों को बाधारहित बनाने का भी निर्णय लिया गया। आयुक्त श्री रजक एवं कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को विलेज एजुकेशन रजिस्टर एरिया बाईस बनाने निर्देशित किया गया।
बैठक में उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाये। जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव द्वारा बताया गया कि मध्यान्ह भोजन का वितरण करवाया जा चुका है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित किये जा चुके हैं।
बैठक में आयुक्त श्री रजक द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर सुगम रूप से उपलब्ध हो सके, इसके लिए शासकीय अथवा अशासकीय संस्थाओं से सम्पर्क किया जाये। गैर लाभकारी संगठन को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाये। जिले में मूक बधिर छात्र- छात्राओं के लिए भी स्कूल खोलने की सभी तैयारी की जाये। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों, स्कूलों आदि में रैम्प वगेरह की व्यवस्था हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक के पश्चात आयुक्त श्री रजक एवं कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा कोरोना के भारतव्यापी लॉक डाउन में जनता के प्रति प्रदान की जा रही सेवाओं के लिए सेवा भारती नरसिंहपुर एवं केशव स्मृति मंडल नरसिंहपुर को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान श्री शशिकांत मिश्रा, श्री शिवकुमार रैकवार एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88