दमोह दर्पणमध्य प्रदेश
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल आज दमोह आयेंगे

दमोह । केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटैल आज 29 अगस्त 2020 की सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन ट्रेन से दमोह आयेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल सुबह 9.30 बजे तक अपने निवास पर रहेंगे। सुबह 9.30 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है। आप प्रात: 9.30 बजे दमोह से छतरपुर जिले के मलहरा जायेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे मलहरा से चलकर अपरान्ह 4.30 बजे जबलपुर मे एफ-23 सैनिक सोसायटी शक्ति नगर में रूकेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल शाम 5.40 पर जबलपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।



