सनी देओल ने देश के सिपाहियों के साथ मिलकर लहराया तिरंगा

मुंबई। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल इंदौर पहुंचे। सनी महू स्थित इन्फेंट्री संग्रहालय में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर सेना के अधिकारी, उनके परिवार वाले और एवं वहां के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। यहां उन्होंने फौजियों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया। इसके अलावा भी सनी यहां कई कार्यक्रेम में हिस्सा लेने वाले हैं और वो स्कूली बच्चों से, फैंस और मीडिया से भी मुलाकात करने वाले हैं।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में खूब गदर मचा रही है। पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच की दुश्मनी पर बनी इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है। बता दें कि 22 साल पहले रिलीज हुई ‘गदर’ भी लोगों को खूब पसंद आई थी। और अब इसके सीक्वल ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रेकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं।कमाई के मामले में सनी देओल और अमीषा पटेल की ये नंबर वन फिल्म बन चुकी है। ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के कई रेकॉर्ड्स को तोड़ डाला है। चार दिनों में ये फिल्म करीब 174 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा,सिमरन कौर,मनीष वाधवा,लव सिन्हा भी नजर आए हैं। फिल्म में विलन और पाकिस्तानी ऑफिसर ‘हामिद इकबाल’का किरदार निभाने मनीष वाधवा की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।



