कोरोना की जंग में यातायात पुलिस निभा रही अहम भूमिका

टेम्प्रेचर चेक होने के बाद जवान करते हैं ड्यूटी
डिंडोरी ब्यूरो। कोरोना वायरस से जंग में पुलिस महकमा सहित यातायात पुलिस का भी सराहनीय कार्य कर रहा है। डिंडोरी यातायात द्वारा जवानों को ड्यूटी में जाने से पहले स्टाफ का टेंम्प्रेचर चेक किया जा रहा है, इसके बाद ही जवान ड्यूटी पर जा रहे हैं।कोरोना से युद्द में पुलिस प्रशासन का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है,पुलिस हर दिन लगन और मेहनत से कार्य कर रही है।कोरोना महामारी के बीच पुलिस कर्मियों से लेकर अफसरों तक सभी को अलर्ट रहना पड़ रहा है, पुलिस कर्मी ऐसी परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, जहां सावधानी बरतना बहुत जरूरी है,
कई संस्थाएं कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए काम कर रही हैं।यातायात डिण्डोरी में इंफ्रारेड थर्मोमीटर का उपयोग थाने में कराया जा रहा है। प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा अपने स्टाफ का टेम्प्रेचर चैक कर ड्यूटी में भेजा जा रहा है,बताया कि पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं अति0पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने आप को संक्रमण से बचाने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है,इसके लिए स्टाफ को सेनेटाइजर,मास्क,हैंड ग्लब्ज आदि दिए गए हैं। ताकि पुलिस बल अपने आप को संक्रमण से बचाते हुए ड्यूटी कर सकें।



