संगम वेयरहाऊस एवं 14 राईस मिल सील

मण्डला। गोदाम में भण्डारित चावल एफएक्यू (मानक स्तर) का नहीं पाए जाने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देश पर संगम वेयरहाऊस को सील कर दिया गया है। इसी प्रकार मिलिंग के उपरांत एफएक्यू (मानक स्तर) का चावल जमा न कर सीएमआर हेतु किए गए अनुबंध का उल्लंघन करने पर जिले की 14 राईस मिलों को सील किया गया है। जिन राईस मिलों को सील किया गया है उनमें माँ अन्नपूर्णा फूड इंडस्ट्रीज अंजनिया, बालाजी राईस इंडस्ट्रीज अमगवां पदमी, श्री फूड इंडस्ट्रीज भपसा, माँ राईस इंडस्ट्रीज कुडवन, ओम शांति राईस इंडस्ट्रीज खड़देवरा, अमित राईस इंडस्ट्रीज कौरगांव, ओम श्री राईस इंडस्ट्रीज कौरगांव, सिद्ध बाबा राईस मिल मोहनटोला, जय मां भवानी राईस मिल मोहनटोला, मां शारदा राईस मिल मोहनटोला, मां बम्लेश्वरी राईस मिल ग्वारा, मां रेवा फूड इंडस्ट्रीज पौंड़ी महाराजपुर, कान्हा राईस मिल कटंगी एवं शशांक राईस इंडस्ट्रीज खैरी मंडला सम्मिलित हैं।



