कीचड़ और घास के बीच संचालित हो रही है आयुर्वेदिक अस्पताल

पुष्पराजगढ़ संवाददाता/ बृजेंद्र सोनवानी
पुष्पराजगढ़ मुख्यालय के बगल में बासनिहा संधा के पास शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल है। जो कि अस्पताल का एक भवन है इसके अंदर पूरे चिकित्सीय व्यवस्था का संचालन करना पड़ता है अस्पताल के चारों तरफ घास फूस एवं कीचड़ के कारण मरीजों को आना-जाना मुश्किल पड़ता है अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी व डॉक्टर को मरीजों की चिकित्सा करने में समस्या होती है। अस्पताल की अतिरिक्त कक्ष बाउंड्री वाल बनवाने के लिए अस्पताल के डॉक्टर द्वारा आयुष कार्यालय जिला अनूपपुर को कई बार लिखित शिकायत किया गया है लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत बासनिहा के ग्राम सभा में भी यह मुद्दा रखकर प्रस्ताव पारित करवाया गया लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य नहीं हो सका बाउंड्री वाल व अस्पताल जैसी मूलभूत जो जीवन बचाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जबकि मुख्यालय में सांसद एवं विधायक निवास हैं इसके बाद भी मुख्यालय मे इस प्रकार की व्यवस्था शासन प्रशासन की नाकामी का मुखोटा बना हुआ है।



