मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायत वापस लो तब मिलेगी अगली किस्त
रायसेन,बरेली//हेमन्त सराठे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के खातों में राशि नहीं आने के कारण उन्हें यहां वहां किराए से या फिर टूटे मकान में गुजरे 2 वर्षों से रहना पड़ रहा है । प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलकर किया गया भ्रष्टाचार की परतें अब धीरे-धीरे खुलती दिखाई देने लगे हैं तभी तो बुधवार को अयोध्या बस्ती निवासी लगभग 50 महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंची।
नगर परिषद के पूर्व जनप्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के हिमायती के द्वारा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में इस कदर भ्रष्टाचार किया गया कि पूर्व में भी हेल्पलाइन नंबर और नगर प्रशासन को शिकायत की जा चुकी हैं आवास योजना में ₹10000 से भी ऊपर आवास दिलाने के नाम पर नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों के द्वारा लिए गए हैं और पक्के मकान वालों को भी आवास दिए गए.
अयोध्या नगर के निवासी गुजरे 2 वर्षों से आवास योजना की किस्त भरने का इंतजार कर रहे हैं कई बार नगर परिषद में जानकारी ली गई लेकिन वहां से भी उन्हें संतुष्टि कोई जवाब नहीं मिला तब उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से नगर परिषद में जांच पहुंची। अब जिन हितग्राहियों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है उन हितग्राहियों के पास नगर परिषद से फोन पहुंच रहे हैं कि जब तक की गई शिकायत वापस नहीं लोगे तब तक तुम्हारे खातों में आवास योजना की किस्त नहीं पहुंचेगी। नगर परिषद के कुछ कर्मचारी हितग्राहियों पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव भी बना रहे हैं।
हितग्राही महिला एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पीएम आवास की किस्त खातों में पहुंचने के लिए गुहार लगाई मौके पर एसडीएम की मौजूदगी नहीं रही तब नायब तहसीलदार नीरू जैन को महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा।
तहसीलदार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आपकी आवाज ऊपर तक पहुंचा दी जाएगी और शीघ्र ही आप के खातों में आवास योजना का भुगतान पहुंचेगा। महिलाओं ने अधिकारी को अवगत कराया कि 2 वर्ष पहले एक किस्त ही हमारे खातों में पहुंची है,, उस भुगतान से आधा अधूरा निर्माण कर हम निवास कर रहे हैं और कुछ लोग तो किराए के मकानों में रह रहे हैं।