खास खबरमध्य प्रदेशसतना दर्पण

शासकीय विद्यालय भवन हुआ जर्जर, नौनिहालों का भविष्य संकट में

दैनिक जबलपुर दर्पण से ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट रामपुर बघेलान सतना
कदैला पंचायत के विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार के जांच की एक बार फिर उठी मांग
युवा समाजसेवी कुंवर अभिनय भूदेव पांडे ने दी चेतावनी अगर *जिला प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा तो होगा जन आंदोलन

जिले के रामपुर बाघेलान जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कदैला में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक संचालित है, अभिनय भूदेव पांडे ने बताया जहां पर विद्यालय का भवन कम पड़ने पर ग्राम पंचायत के द्वारा अतिरिक्त भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन लोकार्पण के बाद विद्यालय का *अतिरिक्त भवन आज तक नहीं खोला गया और भवन जर्जर भी हो गया है, विद्यालय भवन जर्जर होने के चलते नौनिहालों का भविष्य संकट में है, तो वहीं विगत वर्षों पूर्व विद्यालय का भवन निर्माण ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष कुशवाहा के द्वारा कराया गया था, जहां विद्यालय 1 या 2 वर्ष में ही जर्जर स्थिति में हो गया और स्थिति इतनी भयावह होती गई, कि बरसात में हल्की बारिश पर भी पानी छत से *टपकने लगता है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है, की ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष कुशवाहा के द्वारा फर्जी बिल लगाकर पूरी की पूरी राशि का बंदरबांट तो किया ही है, साथ *ही विद्यालय भवन निर्माण में घटिया सामग्री का यूज़ किया गया है, जिससे उसी का नतीजा है, कि आज विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है।
तो वहीं कुंवर अभिनय भूदेव पांडे ने बताया कि विद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराकर लोकार्पण भी किया गया था, लेकिन विद्यार्थियों के बैठने के लिए आज तक विद्यालय भवन को नहीं खोला गया और आज हालात यह हैं, कि विद्यालय का भवन ढ़हने की स्थिति पर हो गया है, जिसकी सूचना कई बार लिखित व मौखिक रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच को अवगत कराया गया था, और साथ ही लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण भवन की मरम्मत ना होने से जर्जर भवन ढहने की स्थिति में है, तो वही दूसरी ओर विद्यालय बंद होने की कगार पर पहुंच रहा है। जिससे साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा पर कदैला पंचायत के सरपंच सहित जिम्मेदार लोग पानी फेरने पर तुले हुए हैं।
तो वहीं अभिनय भूदेव पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा विद्यालय भवन के बाउंड्री वाल की जुड़ाई डस्ट से करा कर घटिया तौर पर निर्माण कराया गया और फर्जी बिल लगाकर आठ लाख अठ्ठासी हजार रूपए का बंदरबांट किया गया है, और बाउंड्री वाल ढह गई है। लेकिन ग्राम पंचायत कदैला में किए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर कई बार स्थानीय लोगों के साथ जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों से पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की थी, लेकिन जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायत के सरपंच के सामने नतमस्तक हो जाते हैं।
_जिससे युवा समाजसेवी कुमार अभिनय भूदेव पांडे ने एक बार फिर नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए, कहां कि अगर जल्द जांच नहीं होती तो करेंगे आमरण अनशन जिसमें समस्त जी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगा। अनशन करने वालों में से शिवम सिंह बघेल उपसरपंच दिनेश सिंह दिखित लोकेश सिंह संदीप पांडे संदीप सिंह बघेल रामचरित आदिवासी सतीश साकेत रामपाल साकेत समस्त ग्रामवासी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page