अमरपुर से सलैया मार्ग पर वाहनों में की जा रही ओवरलोडिंग

सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग से यात्री नहीं है सुरक्षित
डिंडोरी ब्यूरो। जिले के अमरपुर से सलैया, डिंडोरी की तरफ आने जाने वाली वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है, क्षमता से अधिक वाहनों में सवारियों को भरकर लाया ले जाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।बताया गया कि वाहन चालक इस कदर मनमानी पर आतुर हैं कि सवारियों को वाहनों की छतों के ऊपर केविन में बैठकर लाते ले जाते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती,वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है, बावजूद इन ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाए जाने जिम्मेदार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जाती, जिससे वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं और मार्ग पर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग कर वाहनों को दौड़ाते नजर आ रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने जल्द ही इस ओर पुलिस प्रशासन से पहल कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।



