शौचालय निर्माण के महिनों बाद भी जिम्मेदार नहीं कर रहे भुगतान

स्वच्छ भारत अभियान को जिम्मेदार लगा रहे पलीता।
डिण्डौरी/समनापुर। वैसे तो जिले भर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय बनाये गए हैं, लेकिन अभी तक कई हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे कई हितग्राही आज भी भुगतान के लिये यहां वहां भटकनें को मजबूर हैं। ताजा मामला समनापुर जनपद के साल्हेंघोरी ग्राम पंचायत में सामनें आया हैै,
जहां शौचालय निर्माण के महीनों बाद भी जिम्मेंदारों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे हितग्राही परेशान हैं। ग्रामीण की माने तो महीनों पहले स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पंचायत के कहने पर घर के पास शौचालय का निर्माण कार्य कर्ज लेकर करवाया था, लेकिन महीनों बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा, जिससे इस हितग्राही की परेशानी बढ़ी हुई है।
- कर्ज लेकर बनवाया था शौचालय।
ग्राम पंचायत साल्हेंघोरी में स्थानीय ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी से परेशान हैं, पंचायत में रोजगार सहायक का बोलबाला है।हितग्राही नारायण यादव की मानें तो उसनें रोजगार सहायक के कहनें पर उसनें उधार लेकर स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत घर के पास शौचालय का निर्माण करवाया था, निर्माण के महीनों बाद भी जिम्मेंदारों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा। बताया गया कि ग्राम पंचायत में ऐसे ही दर्जनों हितग्राही हैं, जिन्हें अभी तक शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं किया गया। स्थानीय ग्रामीणों नें जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की राशि दिलाये जानें की मांग की है।



