नर्मदा नदी पार कर रहे दो बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत

घटना के बाद मौके पर पहुंची विक्रमपुर थाने की पुलिस
डिंडोरी ब्यूरो। जिले की विक्रमपुर थाना अंतर्गत संग्रामपुर गांव की दो बुजुर्ग महिला नर्मदा नदी पार करते समय अचानक डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि कल मंगलवार लगभग दोपहर 11 बजे चार महिलाएं किसी काम को लेकर कहीं जा रही थी, तभी रास्ते में नर्मदा नदी को पार करते समय दो महिलाओं की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई।अचानक हुई दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत की सूचना मिलते ही विक्रमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गांव की चार महिलाएं नर्मदा नदी को पार कर रही थी, तभी नदी का बहाव तेज होने व संतुलन बिगड़ जाने से दो महिलाओं की अचानक नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि अन्य दो महिलाओं को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है।मौत के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों सहित पुलिस स्टाफ का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया, पुलिस अब आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



