पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग।

हसनी सोसायटी डिंडोरी ने राज्यपाल व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले में कल शनिवार को हसनी हुसैनी सोसायटी डिण्डौरी के सदस्यों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी वाले दिन हर साल संपूर्ण मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें एवं शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाये जाने की मांग की माँग की है ।इस्लामी कैलेण्डर के मुताबिक रबी उल अव्वल इस्लामी साल का तीसरा माह जिसमें हजरत मोहम्मद की पैदाइश का दिन बारह रबी उल अव्वल है।ज्ञापन में उल्लेख किया कि हजरत मोहम्मद ने अपनी पूरी जिंदगी अमन , शाति , भाईचारे को दुनिया भर में आम किया व समाज के लिए कल्याणकारी बातों का संदेश दिया व बुरी बातों एवं बुरी आदतों से बचने के लिए हमेशा लोगों को अच्छा दिया संदेश दिया ।हजरत मोहम्मद जिन बुरी चीजों से नफरत करते थे उसमें से एक शराब का नशा है,और हर धर्म में शराब के नशे को बुरा माना जाता है। कई घर इस नशे की जद में आकर बर्बाद हो जाते हैं और कई जानें चली जाती हैं । हजरत मोहम्मद इस्लाम धर्म के संस्थापक व दुनिया भर के लोगों के लिए बेहतरीन आदर्श हैं । हसनी हुसैनी सोसायटी एवं समस्त मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंप कर मांग की हैं कि दिनांक 30 अक्टूबर दिन शुक्रवार जुमा को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपूर्ण मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों व बिक्री पर सम्पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए। इस मांग की समर्थन मुस्लिम समाज व अन्य समाज भी करते है।



