भ्रष्टाचार व गुणवत्ता हीन निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीण लामबंद

जिम्मेदार सरपंच,सचिव व उपयंत्री द्वारा किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार।
जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत साढ़वा छापर का मामला।

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत साढ़वा छापर गांव के ग्रामीण भ्रष्टाचार और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्यों को लेकर लामबंद है।अपनी कार्यों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले उपयत्री, सरपंच, सचिव के द्वारा मनमाने कार्य करने और आम लोगों की अनसुनी करने के कई मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं, बावजूद ठोस कार्यवाही ना होने से जिम्मेदारों के हौसले बुलंद हैं और लगातार आए दिन भ्रष्टाचार करने की नए नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं, लामबंद होकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। बताया गया कि रोजगार गारंटी के तहत करवाए गए कार्य में उपयंत्री द्वारा जेसीबी मशीन से काम करवाकर चंद दिनों में मनरेगा के कार्यों को निपटा दिया गया और फर्जी हाजिरी भर कर लाखों रुपए की राशि का आहरण जिम्मेदारों द्वारा मनमानी पूर्वक कर लिया जाता है,जिससे स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता लोग पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं।
- गुणवत्ता हीन निर्माण के लिए उपयंत्री पर कार्रवाई की मांग।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण कार्य हो रहे है, ग्राम पंचायत की सड़क की दुर्दशा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्यों में किस तरह से कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, जिसे रोकने कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जनपद तक मामले की शिकायत जाती है लेकिन सप्लायरों के दबाव और राजनीतिक धोंस के चलते शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होती, आरोप है कि इंजीनियर अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह लापरवाह है,आसपास के अन्य पंचायतों में भी यही हाल है, ग्रामीण परेशान है, उनकी कोई सुनने तैयार नहीं है।और ना ही जिम्मेदारों द्वारा घटिया निर्माण कार्यों को रोकने की कोई ठोस पहल की जा रही। पंचायत में हो रहे घटिया कार्यों के लिए जवाबदेह अधिकारी भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे।



