गांव की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाकर, चारागाह आवंटित करने की मांग

अतिक्रमण हटाने ग्राम सभा में किया गया है प्रस्ताव पारित
अवैध कब्जे की भूमि से होता है, अवैध रेत का काला कारोबार।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत घेवरी के पोषक ग्राम अंधियारखोह में दबंग व्यक्ति के द्वारा ग्रामीणों की निस्तार भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। परेशानी स्थानीय ग्रामीणों ने 08 अक्टूबर को कलेक्टर से शिकायत कर अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया की काशी जायसवाल पिता पारसनाथ जायसवाल निवासी ग्राम जुनवानी के द्वारा कई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहा है साथ ही अवैध मकान निर्माण भी कराया जा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को दी गई शिकायत में ग्रामीणों ने मांग की है कि शासकीय भूमि भूआबंटन से अवैध कब्जा हटाकर चारागाह के लिए भूमि आवंटन किया जाए।
अवैध कब्जा हटाने स्थानीय ग्रामीण लामबंद।
क्षेत्र के अंधियारखोह गांव में अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण लामबंद है, पिछले काफी समय से अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन अवैध कब्जा हटाए जाने जिम्मेदार द्वारा कोई पहल नहीं की गई ,जिससे अब स्थानीय ग्रामीण लामबंद है और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।पंचायत के प्रस्ताव कमांक 06 में दिनांक 02.10 , 2020 को प्रस्ताव पारित किया गया है कि शासकीय भूमि से जल्द कब्जा हटाया जाए। गौरतलब है कि जिम्मेदारों ने मोटी कमीशन लेकर शासकीय आवंटन को बाहरी व्यक्तियों के नाम से जमीन को आवंटित कर दिया गया है, जो सवाल खड़ा कर रहा है।
शासकीय भूमि को कर दिया बाहरी व्यक्तियों के नाम का आवंटन।
स्थानी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासकीय आवंटित भूमि खसरा एवं रकवा हकदार व्यक्ति उत्तर प्रदेश एवं जिले से बाहर निवास कर रहे है,अब्दुल्ला पिता कमरूद्दीन खसरा 234 रकवा 0.40 हे . ग्राम भानपुर.आ.समद पिता अशरफ खसरा 01 रकवा 0.76 हे.ग्राम भानपुर , इजरायल पिता शोकत खसरा 23 रकवा 0.40 हे.भानपुर , चेतराम पिता मोहन खसरा 212 रकवा 0.59 है . अज्ञात , परसोत्तम पिता बल्लीराम खसरा 08 रकवा 0.74 हे.भानपुर निघौरी बनारसी पित्ता पारसनाथ खसरा 09 रकवा 1.127 हे विछिया , बाहिद पिता मजीद खसरा 231 रकवा 0.40 है . भानपुर मनीराम पिता चमरू खसरा 22/1 रकवा 0.16 हे.फौत बोधघुण्डी मुन्ना पिता मजीद खसरा 20 रकवा 0.40 हे भानपुर , लालू पिता लच्छू खसरा 22/2 रकवा 0.34 हे.जुनवानी , मुन्ना पिता शेखइब्बा खसरा 231 रकवा 0.40 हे.भानपुर शेख खलील पिता इस्माईल खसरा 225 रकवा 0.40 हे , भानपुर , सफीम पिता अफीम , अरमान खसरा 226 रकवा 0.40 हे.भानपुर , सफीक ताजगी पिता आजी मुल्ला खसरा 233 रकवा 0.40 हे भानपुर , सलीम खान पिता इमामदीन खसरा 295 रकबा 0.40 हे भानपुर , सुलेमान बी पिता शरीफ अहमद खसरा 04 रकवा 0.40 हे . कुरेशा बी पिता रूस्तम खसरा 21 रकवा 0.41 हे.भानपुर , रिखीराम पिता मिठया खसरा 02,13 रकवा 0.18,0.12 हे.भानपुर , अमरनाथ पिता हरगोविन्द खसरा 11 रकवा 0.82 हे.यूपी मुकुन्दनाथ पिता शिवनाथ खसरा 18,24 रकबा 0.85,0.61 हे.यूपी हरगोविन्द पिता गुलीराम खसरा 17 करवा 1.59 हे.यूपी , चिरोजा पिता नरोततम फौत खसरा 19 रकवा 1.21 हे.भानपुर समारू पिता नरोत्तम खसरा 12,26,211 रकवा 0.40,0.14,0.06 भानपुर को मनमानी पूर्वक कमीशन लेकर जिम्मेदारों द्वारा शासकीय भूमि को व्यक्तिगत व बाहरी लोगों के नाम में आवंटित कर दिया गया, जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर से कर कब्जा हटवाए जाने की मांग की गई है।
ग्राम सभा में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित।
ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए 02 अक्टूबर को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित भी किया है।साथ ही पंचनामा भी बनाया है जिसमे लेख हैं कि दिनांक 02.10.2020 को ग्राम अंधियारखोह ग्राम पंचायत अधियारखोह रा.नि.म. अमरपुर तहसील डिंडौरी जिला डिंडौरी के सभी ग्राम निवासीयों के द्वारा पंचनामा लिख दिया जाता है कि हमारे ग्राम में आज से पूर्व लगभग 30-40 वर्ष पूर्व हमारे ग्राम के शासकीय भूमि को शासन के निर्देशानुसार भू आवंटन ग्राम के भूमिहीन कृषकों को भू आवंटन किया जाना था, परन्तु कुछ लोग जो हमारे ग्राम के निवासी नहीं है एवं दूसरे प्रदेश में निवासरत है जिनके द्वारा पटवारी से लेन देन कर हमारे ग्राम के शासकीय भूमि को भू आवंटन के दौरान अपने नाम में आवंटित करा लिया गया है, जिसमें कई वर्षों से कृषि कार्य नहीं किया जा रहा था, जिसमें हमारे ग्राम के मवेशियों का चारागाह में निस्तार हो रहा था, परन्तु आज से दो वर्ष पूर्व काशी जायसवाल पिता पारसनाथ निवासी ग्राम जुनवानी के द्वारा दूसरे प्रदेश एवं दूसरे ग्राम के निवासरत नामित व्यक्यिों के भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कराया गया है। उसी अवैध कब्जे वाली भूमि कर कृषि कार्य कराया जा रहा है एवं भवन निर्माण कर मोटे रकम में रेत ठेकेदारों को किराये से देकर कमा रहा है।गया है। बताया गया कि काशी जायसवाल पेशे से ठेकेदारी का काम एवं किराने का व्यपार करता है ग्राम में चारागाह नहीं होने एवं जंगल प्रतिबंद होने के कारण ग्राम के मवेशियों को चारागाह तक लाने लेजाने में कठिनाइयों का समना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग की है।



