झोलाछाप डॉक्टर महिला ने लगाया झूठा बलात्कार का आरोप

प्रेस क्लब डिंडोरी ने की निष्पक्ष जांच की मांग।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के महेंदवानी जनपद अंतर्गत सारसडोरी गांव की एक फर्जी झोलाछाप डॉक्टर महिला ने पत्रकार व कॉन्स्टेबल के ऊपर झूठी बलात्कार के आरोप लगाए गए हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर प्रेस क्लब डिंडोरी आगे आया है और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि गांव की फर्जी झोलाछाप डॉक्टर महिला के द्वारा अपने कृत्यों को छिपाने के लिए पत्रकार व पुलिस के ऊपर झूठी शिकायत कर रही है। गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया कर्मियों द्वारा झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध समाचार का प्रकाशन किया गया था, जिसकी रंजीश लेकर महिला ने झूठा बलात्कार के आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग जिले के पत्रकारों द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि जिले के पत्रकारों द्वारा खबरों का प्रकाशन किया जाता है जिसे लेकर कई लोगों द्वारा मीडिया के खिलाफ फर्जी शिकायत की जाती रही है। अब शिकायतों का निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर प्रेस कब डिंडोरी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है।



