मजदूरों को दिलाई गई नियमों का पालन करने की शपथ

- दो गज दूरी व फेस मास्क लगाने की दी गई समझाइश।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के विकासखंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर के पोषक ग्राम पड़रिया में मनरेगा के मजदूरों को कोरोनावायरस,महामारी के चलते रोजगार गारंटी, कंटूर, टेंच में कोरोना काल के नियमों को मानने की शपथ दिलाया गया है। बताया गया कि मनरेगा के तहत गांव में रोजगार गारंटी के काम चल रहे हैं, जहां पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा नियमों को मानने के लिए मजदूरों को शपथ दिलाई गई है। शपथ दिलाने के बाद स्थानीय मजदूरों को रोजगार गारंटी में काम करने वाले लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, फेस मास्क लगाना, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने सहित आदि की जानकारी मजदूरों को दी गई है। आगे बताया गया कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ना जाएं दो गज दूरी का पालन करें, जिससे कोरोनावायरस से जंग जीता जा सकता है।



