जिला कलेक्टर की कार्रवाई 6 एएनएम की सेवा समाप्त के दिए निर्देश

राजकुमार ठाकुर सिवनी एमपी संवाददाता।
टीकाकरण अभियान का टारगेट 15 दिन में पूरा नहीं करने पर 6 एएनएम की सेवाएं समाप्त कर नौकरी से बर्खास्त करने के निर्देश कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए हैं। 28 नवंबर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक से अनुपस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र मेहरापिपरिया व कलारबांकी की दो एएनएम का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं पर मैदानी स्तर में बेहतर क्रियांवयन के लिए औचक निरीक्षण करने जिला स्तर पर दल गठित करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं। सभी बीएमओ के साथ ही सीएमएचओ को लगातार निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अमले पर कार्रवाई प्रस्तावित करने कहा गया हैं। समीक्षा बैठक में सीएमएचओ, टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, सभी बीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम व कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उपस्थित रही।
इनको दिया 15 दिनों का समय – पूर्ण टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पर उपस्वास्थ्य केंद्र छतरपुर, रमपुरी, रिड्डी, दरासीकलां, धोबीसर्रा व जेवनारा में पदस्थ एएनएम को 15 दिनों का समय टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने के लिए दिया गया हैं। लक्ष्यानुरूप प्रगति नहीं मिलने पर सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी बीएमओ के साथ ही सीएमएचओ को लगातार निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अमले पर कार्रवाई प्रस्तावित करने कहा गया हैं। समीक्षा बैठक में सीएमएचओ, टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, सभी बीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम व कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उपस्थित रही।



