डूगंरिया पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता शौचालय का निर्माण अधूरा

निर्माण कार्य को पूरा बता कर निकाली गई राशि।

डिंडोरी/समनापुर दर्पण। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया गांव में पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई है। जहां सामुदायिक स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है, जबकि निर्माण कार्य को पूरा बताकर जिम्मेदारों द्वारा राशियों का आहरण मनमानी पूर्वक कर लिया गया है, जबकि निर्माण कार्यों को पूरा कराए जाने जिम्मेदारों द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा मनमानी की जा रही है, स्थानीय ग्रामीणों ने अधूरे शौचालय को पूरा कराए जाने की मांग की गई है।
खुला असुरक्षित गड्डे से बना खतरा। जानकारी में बताया गया कि शौचालय के लिए गड्डे तो खोदे गए हैं, लेकिन बिना सेफ्टी के ही खुले में गड्ढे को छोड़ दिया गया है, जिससे खतरे का अंदेशा बना हुआ है। बताया गया कि गड्डे में मवेशी गिरकर घायल हो रहे हैं, बावजूद अधूरे पड़े शौचालय के गड्ढे को पूरा कराने की पंचायत की जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है, जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।गौरतलब है कि शौचालयों की निगरानी जिला स्तर की टीम के द्वारा की जा रही थी, बावजूद अधूरा पड़ा शौचालय सवाल खड़ा कर रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द ही अधूरे शौचालय को पूरा कराने की मांग की गई है, ताकि लोगों को शौचालय का लाभ मिल सके, एवं किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।



