समस्या से निजात दिलाने के लिए पर बनाई गई सड़क से बनी मुसीबत

अधूरा सीसी सड़क को नहीं कराया जा रहा पूरा।
नाली निर्माण के नाम से निकाली गई है मनमानी पूर्वक राशि।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत माधौपुर में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी आए दिन सामने आती रहती है, जहां निर्माण कार्यों के नाम पर जमकर मनमानी बर्ती जाती है, बताया गया कि निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ कर पूरा नहीं कराया जाता।ताजा मामला पोषक ग्राम बहेरा टोला में सामने आया है, जहां सीसी सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़कर पूरी राशि निकाल ली गई है। जबकि नाली निर्माण ना होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है,जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है।नाली निर्माण ना होने से पूरे मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ फैला नजर आता है। लोगों ने आरोप लगाया कि समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाए गए सीसी सड़क लोगों के लिए उल्टा मुसीबत बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के नाम पर सीसी सड़क सहित नाली निर्माण के नाम पर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा पैसे का आहरण तो कर लिया गया है, जबकि निर्माण कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया है। जिसे पूरा कराए जाने वर्षों बाद भी पंचायत के जिम्मेदार लोगों के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही।
कीचड़ से परेशान है स्थानीय रहवासी। ग्रामीणों की माने तो लम्बे समय से बनी समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग के बाद सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराया गया, जिम्मेदारों द्वारा मार्ग को अधूरा ही छोड़ दिया गया, अधूरे मार्ग में नाली का निर्माण ना होने से सड़क पर ही गंदा पानी बहता है ,जिससे पूरे मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है, जिससे आवागमन करने में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है सड़क में फैली कीचड़ से स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बढ़ी हुई है।एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव गांव में स्वच्छता का संदेश दे रही है ,तो वहीं पंचायत के जिम्मेदार लोग स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है। स्वच्छता के प्रति पंचायत के जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की गई है।



