ठेकेदारों के हवाले विधायक निधि से खरीदा गया पानी का टेंकर

देखरेख व मैनेजमेंट के अभाव में कबाड़ हो रहा लाखों रुपए का टैंकर
नंदकिशोर ठाकुर,डिंडोरी ब्यूरो। जिले में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम द्वारा पिछले वर्षों में दर्जनों पानी के टैंकर विधायक निधि से खरीद कर गांव-गांव में बांटा गया था, ताकि गांव में होने वाले सामाजिक कार्य या व्यक्तिगत कार्यों के में इन पानी के टैंकरों का उपयोग किया जा सके, लेकिन इन लाखों रुपए के पानी के टैंकर को निर्माण कार्यों में उपयोग किया जा रहा है और ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया है। आरोप लगाया गया कि मैनेजमेंट व देखरेख के अभाव में पानी के टैंकर कबाड़ होते जा रहे हैं, जबकि इन्हीं पानी के टैंकरों से गरीब लोगों व अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए नहीं दिया जा रहा। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत के हवाले टैंकरों को कर दिया गया है, जो मनमानी पूर्वक उपयोग करते हैं। गांव गांव में हो रहे निर्माण कार्यों के दौरान भी ठेकेदारों सहित पंचायत के जिम्मेदार लोग भी इन्हें टैंकरों के उपयोग से पानी की सप्लाई करते हैं, जो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।



