छतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश
थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद यहां पर चलती है खुलेआम गोलियां

छतरपुर। प्रकाश बमोरी थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव में दो गुटों में विवाद हो रहा था और खुलेआम गोलियां चलाई जा रही थी इसी बीच में हैंड पंप पर 12 वर्षीय बच्ची पानी भर रही थी और उन गोलियों की चपेट में आ जाने से बच्ची के सीने में गोली लगी है बच्ची की हालत गंभीर है और जिला अस्पताल में भर्ती है ।



