डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
ड्रोन कैमरे से किया जा रहा शासकीय भूमि का सर्वे

डिंडोरी/समनापुर दर्पण। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताडोंगरी पटवारी हल्का नंबर 128 की आबादी भूमि व शासकीय भू आवंटन का सर्वे पदस्थ पटवारी व एक्सपर्ट के साथ मिलकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है,बताया गया कि ड्रोन जहाज में कैमरा लगा कर वीडियो ग्रॉप्स तैयार किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिला स्तर पर शासकीय भूमियों की डोंट कैमरे से सर्वे कराई गई है, साथ ही वर्षों से रह रहे घास जमीन में परिवारों को भी योजना में लाभ दिए जाने के बात बताई जा रही है, जिससे जिले भर के सेंकड़ों परिवारों को फायदा मिल सकेगा।



