अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर परिषद के दो कर्मचारी हुए रिटायर्ड

जैतहरी। नगर परिषद जैतहरी मैं कार्यरत भगवानदास जयसवाल जल प्रदाय व्यवस्था के पद पर जैतहरी में लगभग 40 वर्ष व्यतीत किए और पूर्ण लगन के साथ कार्य किए कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को रिटायर्ड हुए व सोमवती समुंद्र जो सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी वह भी कल के दिन ही रिटायर हुई जिसमें नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्षया समेत वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे व नगर परिषद जैतहरी के सभी कर्मचारी उपस्थित होकर पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।



