ग्राम लहरपुर में हुई दिनदहाड़े चोरी में आया नया मोड़

विकास ताम्रकार अनूपपुर। जैतहरी नगर के समीपस्थ ग्राम लहरपुर में राजेश शिवहरे जो की पेशे से शिक्षक है के यहां 28/12/ 2020 को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया चोरी के तरीके से यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हीं से जुड़े हुए व्यक्ति का हाथ हो सकता है क्योंकि चोरी इसी ढंग से की गई है की चार कमरे होते हुए सिर्फ दो कमरों का ताला तोड़ा गया एवं उन्हीं अलमारियों को तोड़ा गया जिसमें जेवर और नगद रखा हुआ था बाकी कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज गायब हैं जिससे सभी को शंका है कि कोई ना कोई नजदीकी व्यक्ति ही इस चोरी में शामिल है लगभग ₹500000 नगद एवं ₹300000 के जेवर चोरी किए गए साथ ही साथ जमीन के दस्तावेज भी गायब हैं।
चश्मदीदों ने बताया
ग्रामीण चश्मदीदों ने उस दिन हुई वारदात के पहले दो लाल कलर की डिस्कवर बाइक पर 4 व्यक्तियों को उस घर के आसपास देखा था पूछने पर यह पता चला है कि वह व्यक्ति इस गांव के नहीं है वह बाहरी ही लग रहे थे चश्मदीदों के हिसाब से वे दूर से ही गुंडे नजर आ रहे थे।
पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक
परिवारजनों ने बताया कि जैतहरी थाने की पुलिस अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए इसी क्रम में पुलिस ने डॉग स्कॉट एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर जाकर अपनी कार्यवाही की है।
घरवालों का कहना है कि
परिजनों का कहना है कि हमें शक है कि हमारे ही नजदीकी किसी व्यक्ति ने चोरी की इस वारदात को करने या करवाने में अपनी भूमिका अदा की है जिस पर हम को शक है हमने उसकी जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है बस हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चोर पकड़े जाएं एवं जो भी हमको चोर की सूचना देता है हम उसे 21000 का नगद इनाम देंगे।



