जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
धूमधाम से मनाया जाएगा बडी महाकाली का उत्सव

जबलपुर दर्पण। श्री वृहत महाकाली उत्सव समिति गढाफाटक की बैठक गत दिवस मंदिर परिसर में आयोजित की गई| इस बैठक में गत वर्ष के आय व्यय और आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई| सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने-अपने सुझाव रखे| सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी परंपरानुसार श्री बडी महाकाली का दस दिनी उत्सव परंपरानुसार आयोजित किया जाएगा| बैठकी के दिन माता जी की स्थापना की जाएगी और बाकी सारे कार्यक्रम पूर्ववत नौ दिन चलेंगे और दसवे दिन पूरी भव्यता के साथ चल समारोह निकाला जाएगा|



