जमकर भरी मोहरा पहरुआ की मड़ई,ग्रामीणों ने की खरीदारी

नियमों को दरकिनार करते हुए किया गया मैंले का आयोजन।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मोहरा पहरवा गांव में मड़ई का आयोजन किया गया ,जहां बड़ी संख्या में आसपास गांवों के ग्रामीण मेले पहुंच कर मेले में का लुप्त उठाया। एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा लगातार भीड़ भाड़ न बनाने की हिदायत दी जाती है।
जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रसाशन भी सख्त है, जिले में लगने वाले मड़ई , मैला सहित अन्य सार्वजनिक आयोजन बंद है,आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किए गए हैं।वहीं दूसरी ओर नियम निर्देशों ना मानकर मोहरा पहरवा गांव में मेले का आयोजन जिम्मेदारों द्वारा करवाया गया।बताया गया कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते गांव में मेले का आयोजन बिना पुलिस व प्रशासन के आदेश के कराया गया। मैंले में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, जबकि कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है। गांव में हुऐ मेले के आयोजन में पुलिस प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं हुई और ना ही मेले को बंद करवाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।



